सोनो : POS मशीन के बेरुखी से कोपभाजन के शिकार हो रहे PDS डीलर - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 14 सितंबर 2020

सोनो : POS मशीन के बेरुखी से कोपभाजन के शिकार हो रहे PDS डीलर

 


Sono News :- इन दिनों खाद्यान्न वितरण के लिए उपलब्ध पॉस मशीन में आवंटन से अधिक खाद्यान्न दिख रहा है। इसको लेकर सोमवार को फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की प्रखंड इकाई की बैठक प्रखंड मुख्यालय में प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला सचिव मनमोहन प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सदस्यों ने विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि मशीन में आवंटन से तीन गुना अधिक चना का स्टॉक है। ऐसे में पीडीएस विक्रेताओं के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं विभागीय पदाधिकारी द्वारा शत-प्रतिशत वितरण का दबाव है। इस कस्मकस में पीडीएस विक्रेताओं को कार्डधारियों व जनप्रतिनिधियों के कोपभाजन का भी शिकार बनना पड़ रहा है। सदस्यों ने विभाग से इस त्रुटि को ठीक करने की अपील की है।

 वहीं, बैठक में मौजूद प्रखंड अध्यक्ष शिवशरण पांडेय सहित मोहम्मद सिराज, मनोज सिंह, लाला किस्कू, नरसिंह यादव, बालदेव मंडल, जयप्रकाश मंडल सहित एसोसिएशन के सदस्यों ने कोरोना काल के दौरान वितरण किए गए खाद्यान्न के लिए आवंटित कमीशन की भी मांग की है।

Post Top Ad -