Lakshmipur News :- जिले के कुख्यात अपराधी रहे थाना क्षेत्र के मगही निवासी कुख्यात संजय यादव द्वारा अपने ही गांव के एक जन वितरण दुकानदार हेमन यादव से बतौर रंगदारी एक लाख रुपये मांगे जाने का मामला स्थानीय थाने में दर्ज कराया गया है। दर्ज शिकायत मे पीड़ित दुकानदार की पत्नी भुलिया देवी ने पुलिस को बताया कि कुख्यात संजय अपने गिरोह के सदस्यों के साथ उसके दुकान व घर पर आकर उसके पति व बेटों के साथ गालीगलौज करता है। उन्होंने लिखा कि संजय ने उसके पति से जन वितरण प्रणाली की दुकान चलाने के बदले एक लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी।रंगदारी की राशि नही देने पर वह अपने भाई सुफल यादव व भाई प्रमोद यादव सहित दर्जन भर गुंडों को लेकर घर पर आया और गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर उसने उसके पति व बेटों के साथ मारपीट की। जब बीच बचाव करने वह आगे आई तो संजय ने उसके साथ भी अभद्र व्यवहार किया।
इधर, थानाध्यक्ष रवीन्द्र प्रसाद ने बताया कि संजय यादव के विरुद्ध शिकायत मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।