खैरा/जमुई (Khaira/Jamui), 15 सितंबर : भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) किसान मोर्चा पंचायती राज के राष्ट्रीय सचिव कुमार सुदर्शन सिंह ने मंगलवार को जमुई (Jamui) जिलान्तर्गत खैरा प्रखंड के कागेश्वर, मांगोबन्दर एवं जीत झिंगोई पंचायत में भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा अब तक किये गए कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया.
भाजपा (BJP) नेता कुमार सुदर्शन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में कई विकास कार्य हुए हैं. एनडीए (NDA) गठबंधन की सरकार ने बिहार के चौमुखी विकास में बड़ा योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी एनडीए की सरकार बने और एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो इसपर विशेष ध्यान देना है.