Jamui News :-
बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए एन. एस. यू .आई. द्वारा जमुई जिला में संगठन विस्तार करते हुए नई कमिटी का गठन किया। इसको लेकर जमुई जिले में एन एस यू आई कार्यकर्ताओं की सक्रियता को देखते हुए संजीव कुमार के हाथ मे जिले की कमान सौंपी है।
बता दें, जमुई जिला के NSUI प्रभारी आदित्य राज सिल्टू ने कमिटी गठित करने का प्रस्ताव भेजा था जिसके बाद संगठन के बिहार प्रभारी देवाश्री बोरा के द्वारा मनोयन की घोषणा की गई, जिसमें संजीव कुमार को जमुई जिलाध्यक्ष बनाया गया। इनके अलावे मो.अकरम अंसारी को उपाध्यक्ष, मो.तालिब अंसारी एवं मो. अजमल को जिला महासचिव, तथा जिला सचिव के पद पर मो. अनीश बसे, आनन्द कुमार, विकाश कुमार, पिन्टू कुमार को मनोनीत किया गया है।