Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : मशाल जुलूस निकाल NDA के विरुद्ध वोट करने को संकल्पित हुए शिक्षक

 

 

Sono News :- सोनो के शिक्षकों ने शनिवार को सरकार के शिक्षा व शिक्षक विरोधी नीति के खिलाफ मशाल जुलूस निकालकर आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार के विरोध में मतदान करने का संकल्प लिया। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा इसका आह्वान किया गया था।

इस बाबत संघ के प्रखंड अध्यक्ष लखन मंडल, सचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह आदि ने बताया कि नीतीश सरकार हमेशा से शिक्षकों को ठगती आ रही है। बिहार देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां शिक्षकों के लिए ऐसा सेवा कर लागू किया गया है जिसमें पहले से भी दी जा रही सुविधा में भी कटौती की गई है। राज्य संघ के आह्वान पर इस तानाशाह सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए हम शिक्षकों ने मशाल जुलूस निकालकर परिवार के सदस्यों के साथ सरकार के विरोध में मतदान करने का संकल्प लिया है। सरकार को अभी भी मौका है कि नियमित शिक्षकों की भांति सेवा शर्त लागू कर राज्य कर्मी का दर्जा दे, अन्यथा खामियाजा भुगतने को तैयार रहे। मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष प्रणव शेखर सहित सुनील कुमार दास, रत्नेश्वर पांडेय, शशिकांत साह, ओम प्रकाश यादव, वशिष्ठ नारायण झा, रंजन कुमार, रंजय कुमार, रंजीत कुमार,मोहम्मद इकबाल जफर आदि उपस्थित थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ