अलीगंज : मोहनपुर गांव के दो युवकों ने शराब के नशे में की मारपीट, जमुई रेफर - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 20 सितंबर 2020

अलीगंज : मोहनपुर गांव के दो युवकों ने शराब के नशे में की मारपीट, जमुई रेफर

 

Aliganj News (चंद्रशेखर सिंह) :- चंद्रदीप थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में शराब के नशे में दो युवकों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये।

जानकारी के अनुसार, मोहनपुर गांव निवासी गोरेलाल चौधरी के 30 वर्षीय पुत्र साधु चौधरी व फ़िरंगी मांझी के 35 वर्षीय पुत्र रमेश मांझी के बीच कुछ बातों को लेकर विवाद हुआ जो मारपीट में तब्दील हो गयी। इसी क्रम में साधु ने हसुली से रमेश का पैर काट दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि इस झंझट के पूर्व रमेश मांझी साधु चौधरी के पास ही ताडी व महुआ शराब पीकर आपस में झगड़ने लगा था। प्रत्यक्षदर्शियो की मानें तो, दोनों में जमकर मारपीट हुई है। घायलों को अलीगंज पीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि शराब को लेकर ही दोनों में झगड़ा हुआ और दोनों एक दुसरे को जान लेने पर उतारू हो गये, जब तक आस पास लोग दौड़े तब तक दोनों में जमकर मारपीट हो गयी थी। चंद्रदीप पुलिस ने बताया दोनों में मारपीट की घटना हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।



Post Top Ad -