Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : कैराकादो गांव में हुआ पौधरोपण, ग्रामीणों को पढ़ाया ग्लोबल वार्मिंग का पाठ

 

Jamui News :- साईकिल यात्रा एक विचार मंच के द्वारा रविवारीय सप्ताह में 14 सदस्यों के साथ प्रखण्ड परिसर जमुई से निकलकर खैरा प्रखण्ड के कैराकादो ग्राम पहुँचकर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें लोगो से अपील की गई कि हर व्यक्ति को अपने या अपने पूर्वजों के नाम पर कम से कम एक पेड़ लगाना चाहिए। यदि घर में जगह नहीं है तो ऐसा स्थान खोजें जहां पेड़ लगाने पर किसी तरह का व्यवधान या किसी को आपत्ति ना हो।

मंच के सदस्य हरेराम कुमार सिंह ने ग्रामीणों को ग्लोबल वार्मिंग का पाठ पढ़ाया। उन्होंने विशेषज्ञों के अनुसार बताया कि यदि यही हाल रहा तो आने वाले समय में वातावरण में व्यापक बदलाव होंगे। पानी के संकट के साथ साथ तापमान चरम पर होगा जिसे झेल पाना संभव नहीं होगा। 

 यात्रा में सदस्य- संदीप कुमार रंजन, हरेराम कुमार सिंह, आकाश कुमार, रंधीर कुमार, विनय कुमार तांती, सचिराज पद्माकर, शेषनाथ राय, सुमित सिंह, शैलेश भारद्वाज, अभिषेक आनंद, बंटी कुमार, विकास आनंद, सुहावन राठौड़ तथा ठाकुर डुगडुग सिंह के साथ साथ मौजूद ग्रामीण मुन्ना सिंह, मीना देवी, उपेंद्र तिवारी, अनिल रावत, आर्यन कुमार, पीयूष कुमार, खुशी कुमारी, निभा कुमारी, राकेश कुमार, सत्यम कुमार, हर्ष कुमार आदि कई बच्चे भी उपस्थित थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ