Breaking News

6/recent/ticker-posts

झाझा : GRP ने जनशताब्दी एक्सप्रेस में की छापेमारी, 41 बोतल विदेशी शराब बरामद



Jhajha News :-|

लाॅकडाउन के दौरान झारखंड से बिहार में ट्रेन के रास्ते बिहार मे लाये जा रहे विदेशी शराब को रेल पुलिस झाझा ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुये बरामद किया। छापेमारी मे पुलिस ने अलग अलग ब्रांड का कुल 41 बोतल बरामद किया।
प्राप्त जानकारी अनुसार, झाझा रेल थाना को सूचना प्राप्त हुआ कि अप में आने वाली स्पेशल गाड़ी संख्या 2023 अप हावड़ा पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस बिहार मे शराब लाया जा रहा है।झाझा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर उक्त गाड़ी के लगते ही जीआरपी थानाध्यक्ष अनिल कुमार की अगुवाई मे छापेमारी चलाया गया है जिसमे दो लावारिस बैंग बरामद हुआ। वही संदेह के आधार पर बैंग की तलाशी  लिया गया तो दोनो बैंग मे शराब बरामद हुआ।इधर जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी मे 750 एमएल आईबी 14 बोतल,750 एमएल ओसी 9 बोतल,500 एमएल का ओसी 6 बोतल और 500 एमएल के मेकडोबल नंबर वन 12 बोतल बरामद हुआ।किसी भी शराब तस्कर की गिरफ्तारी नही होने पर झाझा रेलथाना मे अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।बताते चले कि लाॅकडाउन के कारण पटना हावड़ा मुख्य रेलखंड पर तीन महत्वपूर्ण रेलगाड़ी का परिचालन किया जा रहा है। वही, दो दिन पूर्व झाझा रेल थाना का निरीक्षक करने पहुॅचे रेल आईजी एमआर नायक ने झाझा रेलपुलिस को शराब तस्करी  की रोकथाम के लिये विशेष रूप ध्यान देने का निर्देश भी दिया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ