गरीबों की बजाय वीआईपी लोगों को सुरक्षा देने में लगी है सरकार : शहान परवेज़ - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 30 सितंबर 2020

गरीबों की बजाय वीआईपी लोगों को सुरक्षा देने में लगी है सरकार : शहान परवेज़

पटना, 30 सितंबर : हाथरस में हुए दर्दनाक गैंगरेप पर आक्रोश व्यक्त करते हुए जन अधिकार पार्टी के बिहार प्रदेश महासचिव शहान परवेज़ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि देश में भारत बनाम इंडिया वाले व्यवस्था को समाप्त करना ही होगा। परवेज़ का ऐसा मानना है की इस देश में एक ही संविधान पर आधारित क़ानून दो अलग-अलग तरीक़े से काम करती है। क़ानून आम तौर पर अमीर और बड़े लोगों को सरल सुविधा उपलब्ध करती है, वहीं दूसरी ओर गरीब और निम्न लोगों के लिए यह कठोर और दर्दनाक बन जाती है।

परवेज़ ने कहा कि आज देश में किसी भी गरीब की बेटी सुरक्षित नहीं है यह चिंताजनक है। इस बात का उदाहरण हाथरस जैसे दर्दनाक हादसे है। मगर आज ग़रीबों को सुरक्षा देने की बजाय सरकार वीआईपी लोगों को देने में लगी है। यदि देश की बेटी को सुरक्षा दिया गया होता तो दिन प्रतिदिन बहन बेटी का आबरू ना लूटा गया होता। हाथरस में मनीषा के साथ हुए दर्दनाक घटना पर जन अधिकार पार्टी उनके परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करती है और विशेष अदालत सहित सीबीआई जाँच की मांग करती है ताकि दोषियों को जल्द कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।

Post Top Ad -