
लक्ष्मीपुर/जमुई (Laxmipur/Jamui) : जमुई जिलान्तर्गत लक्ष्मीपुर प्रखंड में मतदाता जागरूकता अभियान के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया. मौके पर लक्ष्मीपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल प्रसाद, अंचल अधिकारी मनोज कुमार एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी मुक्ता के द्वारा हरी झंडी दिखाकर साईकिल रैली को रवाना किया गया.
इस दौरान वरिष्ठ पदाधिकारियों ने लोगों को मतदान का महत्व समझाया और मतदान करने के लिए प्रेरित किया. रैली में प्रखंड समन्वयक सुधांशु कुमार यादव, प्रखण्ड परियोजना सहायक प्रमित कुमार, महिला पर्यवेक्षिका रशिम कुमारी, अनिता कुमारी, अन्य कर्मी, शिक्षक-शिक्षिका एवं बच्चे उपस्थित थे.