सोनो में शिक्षा सेवकों ने बाइक रैली, मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 29 सितंबर 2020

सोनो में शिक्षा सेवकों ने बाइक रैली, मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर

 



सोनो/Sono :-


 आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शिक्षा सेवकों ने बाइक रैली निकाली। बीआरसी परिसर से निकली को जागरूकता रैली को प्रधानाध्यापक सुनील कुमार, शिक्षक राजेंद्र दास, केआरपी राजीव कुमार सिंह प्रणव शेखर आदि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइक रैली के माध्यम से मतदाताओं से अपील की गई कि स्वयं, परिवार व अपने आसपास के लोगों को जागरूक कर मतदान में भागीदारी दिलवाएं। मौके पर प्रधानाध्यापक सुनील कुमार ने कहा कि आजादी के बाद यदि भारतीय नागरिक को सबसे बड़ा अधिकार मिला है तो वह मतदान का अधिकार है चाहे वह पुरुष हो,महिला हो,थर्ड जेंडर हो या किसी जाति, किसी धर्म का हो। इस अधिकार की वजह से ही हमारा यह लोकतंत्र मजबूत स्थिति में खड़ा है कि हमें वह सब चीजें हासिल होती है जो हम अपेक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव की तस्वीर अब बदल चुकी है। पूर्व में निर्वाचन से संबंधित जानकारी प्राप्त नहीं होती थी। अब नई तकनीक के आ जाने से बहुत सारी सुविधाएं प्राप्त हो रही है।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी प्रकार की सुविधाएं मतदाताओं को दी जा रही है। मताधिकार के माध्यम से ही हम जो विकास चाहते हैं जो हमारी अपेक्षा हैं उसे पूरा करवा सकते हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे 28 अक्टूबर को अपने घरों से बाहर निकले और निश्चित रूप से मतदान करें तथा लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने में अपनी भागीदारी निभाए। इस बाइक रैली में शिक्षक संतोष कुमार मिश्रा,वशिष्ठ नारायण झा,ब्रजेश कुमार, शिक्षा सेवक संघ के जिलाध्यक्ष प्रकाश बौद्ध, शिक्षा सेवक मंटू कुमार मांझी, दिलीप कुमार दास, विकास कुमार,दशरथ चौधरी आदि उपस्थित थे।

Post Top Ad -