गैरमजरूआ जमीन पर दबंगो ने किया अवैध कब्जा, महादलितों ने डीएम को दिया आवेदन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 30 सितंबर 2020

गैरमजरूआ जमीन पर दबंगो ने किया अवैध कब्जा, महादलितों ने डीएम को दिया आवेदन

 

 अलीगंज :- अलीगंज प्रखंड के इस्लामनगर गांव के सैकड़ों महादलितो ने जमुई जिलाधिकारी को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर इस्लामनगर मौजा के एक विशेष व्यक्ति के द्वारा लगभग दो एकड़ गरमजरूआ जमीन को अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। जिसके लिए ये महादलित 2017 से ही संघर्षरत है। नरेश मांझी, विनोद मांझी,दासों मांझी,सुखदेव मांझी , बुधन मांझी सहित दर्जनो लोगों ने बताया कि इस्लामनगर मौजा के खाता 579 खेसरा 358 रकवा लगभग दो एकड़ गरमजरूआ जमीन जिसे गांव के दबंग के द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा है। आवेदन करने आये लोगों ने बताया कि एक ओर जहां सरकार महादलितो को वासिगत पर्चा देने की बात करती है। दूसरी ओर महादलित परिवार आहर, तालाब व सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर जीवन गूजर बसर करने को विवश है। लोगों ने बताया कि जिलाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया हूं। ताकि जांचकर अवैध रूप से कब्जा किये गये जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर हम सभी भूमिहीनों को वास के लिए जमीन दिलाया जाय।



Post Top Ad -