Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : सोमवार को मिले कोरोना के 15 नए मामले, जिले में 227 एक्टिव केस

जमुई (Jamui), 7 सितंबर : जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़े में बढ़त अब भी जारी है. सोमवार को जिले में कोरोना के 15 नए मामले मिले. अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1736 हो गया है.

जिला अनुश्रवण सह मूल्यांकन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि सोमवार को जिले में कोरोना के 15 नए मामले सामने आए हैं. जिले भर में अब तक 62,516 लोगों का कोरोना जांच किया जा चुका है जिसमें 1736 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें 1505 लोगों ने कोरोना को मात दी है. जमुई जिले में फिलहाल कोरोना के एक्टिव केस 227 हैं, जबकि चार लोगों की मौत हो चुकी है. होम आइसोलेशन में 191 संक्रमित हैं.
सोमवार को मिले कोरोना के 15 नए मामलों में सर्वाधिक सोनो प्रखंड से 5 मामले सामने आए हैं, जिसमें मटिहाना से चार व बल्थर से एक शामिल है. वहीं जमुई प्रखंड में नगर परिषद क्षेत्र के न्यू टोला बिहारी से एक, इंदपै व डोमनपाड़ा से 1-1 शामिल हैं. चकाई से दो सहित कुल तीन मामले आए हैं. जबकि गिद्धौर व खैरा प्रखंड से दो-दो नए संक्रमितों की पहचान की गई है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ