सोनो में शिक्षकों ने निकाली CM व उप सीएम की अर्थी जुलूस - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 13 सितंबर 2020

सोनो में शिक्षकों ने निकाली CM व उप सीएम की अर्थी जुलूस


Sono (Jamui) NEWS :-


शनिवार को स्थानीय बीआरसी से अर्थी जुलूस निकाला। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर सेवा शर्त के नाम पर ठगने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का शिक्षकों ने विरोध जताया है। इस दौरान शिक्षकों ने सरकार विरोधी नारे लगाए। वहीं, मौके पर संघ के प्रखंड अध्यक्ष लखन मंडल, सचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा थोपी गई नकली सेवा शर्त से शिक्षक समाज मर्माहत है। नीतीश सरकार ने 15 सालों तक के अपने शासन के दौरान शिक्षकों को सिर्फ ठगने का काम किया है। सूबे के तमाम शिक्षक एक बार फिर से सरकार से आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गए हैं।शिक्षक आक्रोशित हैं। मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का अर्थी जुलूस निकालकर तमाम शिक्षकों ने सरकार से वोट की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया है। शिक्षक व उनके परिवार के सदस्य, आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार के खिलाफ वोट करेंगे। मौके पर शशिकांत साह, सुनील कुमार दास, विपिन कुमार सिंह, ओम प्रकाश यादव, शमीम अख्तर, संजय पांडेय, मनोज राम, विकास कुमार, पंकज कुमार राम, वशिष्ठ नारायण झा, प्रणव शेखर, अजीत कुमार मेहता, संजय कुमार सिंह, परमेश्वर यादव, रत्नेश्वर पांडेय,संतोष तमोली, मनोज सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Post Top Ad -