गिद्धौर : शिक्षकों ने CM व उप CM की निकाली अर्थी, नकली सेवाशर्त का किया विरोध - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 13 September 2020

गिद्धौर : शिक्षकों ने CM व उप CM की निकाली अर्थी, नकली सेवाशर्त का किया विरोध


Gidhaur News :-।
शनिवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (BPNPSS) के प्रखंड अध्यक्ष बशिष्ठ यादव के नेतृत्व में  मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का अर्थी जुलूस मुख्यालय स्थित संघ भवन से सामुदायिक भवन तक निकाला ।

सेवा शर्त के नाम पर शिक्षकों को दिए गए धोखा से आक्रोशित शिक्षकों ने इस दौरान जमकर सरकार विरोधी नारा लगाए । सभी शिक्षक पुराने नियमित शिक्षकों वाला वेतनमान, सेवाशर्त, राज्यकर्मी का दर्जा आदि लागू करने की मांग कर रहे थे । अर्थी जुलूस में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह, जिलाध्यक्ष रवि यादव, राजीव वर्णवाल, बशिष्ठ यादव, कैलाशपति यादव, दयानंद साव, प्रेमनाथ केशरी, संजय ठाकुर, राजीव रंजन, आदित्य कुमार, रवि कुमार रवि सहित कई शिक्षक इस जुलूस में मौजूद रहे।

Post Top Ad