Sono News :- बुधवार को स्थानीय बीआरसी के सभागार में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सीताराम दास की अध्यक्षता में सभी संकुल समन्वयकों , प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापकों की एक बैठक संपन्न हुई। विधानसभा चुनाव 2020 को ले मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जाने से संबंधित रोड मेप से उपस्थित शिक्षकों को अवगत कराया गया। वैश्विक कोरोना महामारी (कोविड-19) के मद्देनजर निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत मास्क ,सैनिटाइजर सहित शारीरिक दूरी का पालन करते हुए प्रशिक्षण सह गोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त गोष्ठी में बीईओ ने मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित विस्तृत चर्चा की। कहा बुजुर्ग , दिव्यांग ,महिला ,युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विद्यालय के सभी शिक्षक , शिक्षा सेवक , तालिमी मरकज के साथ विद्यालय के पोषक क्षेत्र में जाएं । मतदाताओं को बताएं कि सशक्त लोकतंत्र के लिए उनकी जागरूकता कितनी जरूरी है? उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व को पूरी निष्ठा से मनाने के लिए मतदाताओं को जागरूक किए जाने पर बल दिया।
मतदाता जागरूकता बैठक में बीआरपी राजेश कुमार गुप्ता,प्रदीप कुमार आर्य, आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार , राजेन्द्र दास , सोफ़ेन्द्र पासवान , दीनदयाल बरनवाल , अरविंद कुमार साह , निरंजन कुमार सिंह, सुमन कुमार, शशि कुमार , रोहित कुमार सिंह , रंजन कुमार, अमरजीत सिंह , धर्मेंद्र कुमार सिंह, दिनेश दास ,अनुराधा कुमारी भारती आदि उपस्थित थे।