अलीगंज : आहर में नहाने गये युवक गहरे पानी मे डूबा, मौत - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 10 सितंबर 2020

अलीगंज : आहर में नहाने गये युवक गहरे पानी मे डूबा, मौत


Aliganj News | :-


प्रखंड के दीननगर पंचायत के छतियैनी गांव में तालाब में नहाने के दौरान 16 वर्षीय युवक सिनटु कुमार मांझी की मौत हो गया।
जानकारी के अनुसार, रामप्रवेश मांझी का पुत्र सिन्टू कुमार गांव के पड़ोसी के दशकरम कार्य के बाद गांव के आहर में नहाने गया था। तभी वह ज्यादा गहराई में चला गया। जिससे वह डूबने लगा। जब तक लोग शोर सुन आये तब तक वह डूब चुका थाग्रामीणों ने बताया कि गोतिया में चचेरे बाबा की मौत के बाद युवक दशकर्म कार्य पुरा करने सभी परिवार के लोग  आहर पर जुटे थे, और मुडन के बाद बारी-बारी से लोग आहर में स्नान कर रहे थे। इसी क्रम वह युवक ज्यादा गहराई में चला गया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गया। ग्रामीण बताते है कि सड़क किनारे मिट्टी खुदाई के कारण ज्यादा गहरा हो गया है, जिससे अंदाज नही मिलने के कारण वह पानी में डूब गया। घटना के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया है। जहां एक ओर सभी महिलाएं अपने पुत्रों के लिए जिउतिया पर्व की उपवास कर रखी है। वहीं अपने बेटे की मौत पर प्रवेश मांझी व उसकी पत्नी सरिता देवी सहित परिजनों शोक में डुब चुकी हैं। युवक के आकस्मिक निधन पर बिहार  किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सह समाजसेवी धर्मेद्र पासवान उर्फ गुरूजी ,युवा शक्ति के प्रान्तीय नेता शशिशेखर सिंह मुन्ना, किसान धर्मेद्र कुशवाहा , युवा नेता रौशन कुमार सिंह, भाकपा के अंचल सचिव सुनील सिंह आदि लोगों ने भी शोक प्रकट किया है।

Post Top Ad -