Aliganj News :- शनिवार को अलीगंज प्रखंड के बेला गांव निवासी राम स्वरूप चौधरी की (60) वर्षीय पत्नी कबूतरी देवी की सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना मिलते ही समाजसेवी सह कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र पासवान उर्फ गुरुजी ने पीडित परिजनों से मुलाकात कर उसे ढाढ़स बंधाया और हर संभव सहायता करने की भरोसा दिलाया। आक्रोशित लोगों को समझाकर बुझाकर सड़क हटाने में अहम भूमिका निभाई। साथ ही अधिकारियों से बात कर मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की। मौके पर मौजूद अंचलाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि जो भी सरकारी सहायता होगी, उसे उपलब्ध कराया जाएगा।