अलीगंज : अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से वृद्ध महिला की मौत, रोड जाम - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 20 सितंबर 2020

अलीगंज : अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से वृद्ध महिला की मौत, रोड जाम

 

Aliganj News (चंद्रशेखर सिंह) :- नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित चंद्रदीप शिव मंदिर के समीप एक अनियंत्रित पिकअप की ठोकर से वृद्ध महिला कबूतरी देवी (60) की मौत हो गयी।

 जानकारी के अनुसार, शनिवार की दोपहर चंद्रदीप बाजार से हसुआ पजाकर वापस अपने घर बेला पैदल जा रही थी, तभी नवादा की ओर से आ रही एक अनियंत्रित पिकअप ने महिला को ज़ोरदार ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।

महिला बेला गांव निवासी रामस्वरूप चौधरी की पत्नी बतायी जा रही है। हालाकि, ठोकर मारने के बाद वाहन छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों के द्वारा पिक अप वाहन को पकड़कर चंद्रदीप पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस वाहन जब्त कर थाना ले आई है। महिला की मौत के बाद आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर मुख्य मार्ग को घंटो जाम कर दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतार लगी रही।

 इधर, जाम की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी अरविंद कुमार व थाना प्रभारी विजय कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझाकर बुझाकर सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया, तब सड़क जाम हटाया जा सका। 


*****************


वहीँ, थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि, वाहन को जब्त कर लिया गया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया है।


 

Post Top Ad -