लक्ष्मीपुर (Laxmipur), 8 सितंबर :
पोषण माह के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय पोषण परामर्श केंद्र की स्थापना बाल विकास परियोजना कार्यालय लक्ष्मीपुर परिसर के अंदर की गई। जिसकी शुरुआत सीडीपीओ आईसीडीएस (CDPO ICDS) कुमारी मुक्ता द्वारा की गयी।
पोषण परामर्श केंद्र की शुरुआत करते हुए कुमारी मुक्ता ने प्रखंड से कुपोषण को दूर करने के लिये आंगनवाड़ी सेविका के द्वारा घर घर तक पोषण का संदेश पहुंचाने पर महत्ता दी। पोषण माह के कार्यक्रम पर विस्तारपूर्वक बताते हुए बताया कि इस माह जिला प्रखंड के कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों का पहचान करना तथा उन्हें नज़दीकी अस्पताल के परिसर में स्थित एनआरसी पर रेफर करना है। और पोषण माह के अंतर्गत सभी कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना तथा मास्क और हैंड ग्लोव का इस्तेमाल ज़रूर किया जाना है जिससे कोरोना के प्रति भी समाज को जागरूक किया जा सके।
पोषण परामर्श केंद्र के शुभारंभ के मौके पर प्रखंड समन्यवक सुधांशु कुमार, प्रखंड परियोजना सहायक प्रमित कुमार, महिला पर्यवेक्षिका रशिम कुमारी, अनिता कुमारी एवं इबराना परवीन सहित अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।