सोनो : योजनाओं का शिलान्यास करने पहुँचे एमएलसी संजय प्रसाद, गिनाई सरकार की उपलब्धियां - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 22 September 2020

सोनो : योजनाओं का शिलान्यास करने पहुँचे एमएलसी संजय प्रसाद, गिनाई सरकार की उपलब्धियां

 

Sono News :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न्याय के साथ विकास को जमीनी स्तर तक पहुंचाया है। समाज के हर तबके को न्याय और सम्मान दिया है। पंद्रह वर्षों के शासन के दौरान किए गए विकास कार्यों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार का विकास पुरुष साबित कर दिया है, यह बातें रविवार को प्रखंड के पैरा मटिहाना पंचायत के पैरा मटिहाना में क्रिकेट टुर्नामेंट के उद्घाटन सहित विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान जदयू नेता सह विधान पार्षद संजय प्रसाद ने कही। एमएलसी ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक सरकार ने योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास किया है। नीतीश सरकार के कारण ही हर घर शौचालय, घरों तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति संभव हो सका। अन्य विकास योजनाओं को धरातल पर लागू करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की सूरत बदलने में वर्तमान सरकार ने भरपूर प्रयास किया है। साथ ही सूबे की विकास की दिशा में सरकार का प्रयास जारी है। उन्होंने लोगों से पुनः नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की। विधान पार्षद ने पैरा मटिहाना दुर्गा मंदिर के पास पांच लाख की लागत से कला मंच निर्माण व तेतरिया मंडल टोला में नौ लाख की लागत से सामुदायिक भवन के निर्माण की आधारशिला रखी। वही कार्यक्रम के पूर्व विधान पार्षद व समर्थकों ने दर्जनों दोपहिया व चारपहिया वाहनों के साथ बटिया से पैरा मटिहाना तक रैली निकाली।मौके पर प्रोफेसर शंभू यादव, मुजफ्फरपुर प्रखंड अध्यक्ष विंदेश्वरी प्रसाद वर्मा ,भास्कर सिंह,मनोज यादव,दिलीप पासवान, दिलीप सिंह, शंभू शरण राम, रंजीत यादव, शिवेंद्र राय,सौरव सिंह, सुरेश वर्मा, अयोध्या मंडल, प्रयाग मंडल, बालमुकुंद पंडित, गोपाल बरनवाल, नकुल यादव, दिवाकर चौधरी, सुनील चौधरी, महादेव मंडल, सुदामा मंडल, आनंद, सुभाष, महेश यादव, भगवान राय, मुन्ना यादव, चंद्रशेखर मंडल, चंदन कुशवाहा, राज कुशवाहा, मनीष कुमार, मुरारी सिंह, टुनटुन यादव, राजू यादव,छोटू पासवान आदि मौजूद थे। 



Post Top Ad