Ratanpur / Gidhaur :- प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर पंचायत अंतर्गत साह टोला में अब ग्रामीणों के बीच समुचित बिजली व्यवस्था बहाल कर दी गयी है। इसके लिए विभागीय कर्मियों ने विद्युत तार की मरम्मतीकरण एवं उपभोक्ताओं को बिजली पहुंचाने के प्रयास को आयाम प्रदान किया।
बता दें, बीते दिन बिजली विभाग के उदासीन रवैये क्षुब्ध हो चुके दर्जनों उपभोक्ताओं ने विभाग के वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर तार एवं बिजली उपलब्ध कराने को लेकर आवेदन दिया गया था जिसके बाद विभाग ने संज्ञान लेते हुए उक्त स्थल पर बिजली कर्मी पहुंचकर बिजली बहाल किया और स्थानीय उपभोक्ताओं के बीच बिजली उपलब्ध हो सकी।
सनद रहे उपभोक्ताओं के उक्त समस्याएं क्षेत्र का सर्वाधिक पढ़ा जाने वाला पोर्टल gidhaur.com पर प्रसारित किया गया था।