गिद्धौर : सिमरिया में खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर पर विभाग बेसुध, 1 सप्ताह से बिजली ठप - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 29 सितंबर 2020

गिद्धौर : सिमरिया में खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर पर विभाग बेसुध, 1 सप्ताह से बिजली ठप

 

 News Desk (अभिषेक कुमार झा) :- गिद्धौर (Gidhaur) प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत (Kolhua Panchayat) अंतर्गत सिमरिया (Simariya) गांव के वार्ड 10 में लगे ट्रंसफॉर्मेर नं. 12 अब बिजली उगलने में हाफ रही है। परिणामतः स्थानीय ग्रामीण पिछले 10 दिनों से अंधेरे में गुजरा करने को विवश हैं। 

बिजली विभाग (Electricity Department) की उदासीनता जाहिर करते हुए सोनू, सुमित सिंह, मनीष मिश्र, प्रणव कुमार सिंह, गोविंद कुमार, पिंटू साव, गौतम मोदी, नीतिश साव, दिलीप मोदी आदि उपभोक्ताओं (Consumer) ने बताया कि ट्रंसफॉर्मेर ठप पड़ने से उपभोक्ता परेशान हैं। पिछले 6 दिनों से बिन बिजली के ही दर्जनों उपभोक्ता अपना दैनिक दिनचर्या का निर्वाहन कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को भी इसकी सूचना लिखित व मौखिक रूप से दी गयी है, बावजूद इसके एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी विभाग उदासीन बन है। वहीं, विभागीय सूत्रों की माने तो जमुई डिवीजन में ट्रंसफॉर्मेर कई अनुपलब्धता के कारण ऐसी परेशानियां हो रही है।


इधर, उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग से यथाशीघ्र ट्रंसफॉर्मेर उपलब्ध कर बिजली बहाल करने की मांग की है।



Post Top Ad -