Breaking News

6/recent/ticker-posts

सिमुलतला : भाकपा माले ने किया किसान विरोधी कानून का विरोध, प्रदर्शन

 

Simultala News :- भाकपा माले ने अखिल भारतीय किसान महासभा की ओर से किसान विरोधी कानून के विरुद्ध करते हुए भारत बंद के समर्थन में पार्टी के जिला कमिटी सदस्य एवं प्रखंड कमिटी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को टेलवा बाजार में प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन को सम्बोधित कर रहे जिला कमिटी सदस्य कंचन रजक ने कहा कि भाजपा के मोदी सरकार ने कृषि प्रधान राष्ट्र में किसानों के लिऐ काला कानून बना कर किसानों का हकमारी करना चाहती है।और किसानों को कॉरपोरेट के हांथो गिरवी रखने की साजिश रची है। आज जब पूरे देश की जनता कोरोना महामारी से त्राहिमाम है,लोग लाकडाउन का पालन कर रहे उस आड़ में सरकार देश बड़े संस्थानों को नजी हाथों में बेचकर आम लोगों की हक को मारकर कारपोरेट घरानों को दे रही है। सरकार अपनी तानाशाही रवैये से रेल, हवाई अड्डा, बैंक सहित कई संस्थानों का निजीकरण कर रही है। भारत भले ही सदियों से कृषि प्रधान देश रहा हो लेकिन यहां के अन्नदाता हमेशा सरकारी कुव्यवस्थाओं का शिकार रहे है।

उक्त प्रदर्शन में मन्नू रजक, शोभी रजक, पलटू ठाकुर, सुरेश मालाकार, अंसारुल मियां, पप्पू यादव, योगेंद्र रजक, मिट्ठू रजक, गुड्डू कुमार, चंदन कुमार, मंटू बरनवाल, मुन्ना बरनवाल सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ