Lakshmipur News (राजीव कुमार)
आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम धरमेन्द्र कुमार के निर्देश पर वरीय उप समाहर्ता सह मेंटर पदाधिकारी शशि शंकर द्वारा प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में मेंटर पदाधिकारी ने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की जरूरतों के हिसाब से सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अतुल प्रसाद से मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने उन स्थलों का भी निरीक्षण किया। जहां चुनाव के दौरान अर्धसैनिक बलों को रहने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मेंटर पदाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ अतुल प्रसाद के कार्यालय कक्ष में बैठकर सभी सेक्टर पदाधिकारियो को उनके क्षेत्र में पडने वाले बुथों पर अनिवार्य न्युनतम सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। चुनाव के मद्देनजर चल रही सभी प्रकार की तैयारियों का जायजा लिया।
इस मौके पर अंचलाधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड सांख्यिकीय पदाधिकारी राजेश कुमार दास, सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता व प्रखंड के कई विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।