Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : जारी रही पर्यवारण संरक्षण की मुहिम, पूरा हुआ 247वां यात्रा

 


Jamui | जमुई :- साईकिल यात्रा एक विचार मंच के सदस्यो का समूह अपने रविवारीय यात्रा के क्रम में लोगो को पेड़ के महत्व पर अपील की गई की पर्यवारण संरक्षण से ही हम अपने आने वाले कल को सुनहरा बना सकते है। सदस्यों का समूह द्वारा जमुई प्रखण्ड परिसर सेनगर परिषद के खैरमा तक साईकिल यात्रा की गई। इस अवसर पर खैरमा में ग्रामीणों के सहयोग से खेल के मैदान परिसर में 62 पौधा रोपण कर जंगली कटीले झाड़ी से घेरा बंदी कर पौधा रोपण और उसके संरक्षण पर बल दिया गया। 


मौके पर सदस्य शैलेश भारद्वाज ने पेड़ पौधे को आदिकाल से ही मनुष्य जीवन व भारतीय संस्कृति का अटूट हिस्सा बताते हुए खुशी के अवसर पर पौधरोपन करने की अपील की। वहीं, सदस्य अजीत कुमार व जीविका के जिला स्वास्थ्य प्रबंधक शेष नाथ राय ने भी वृक्ष के महत्वता पर प्रकाश डाला।


मौके पर सदस्य विवेक कुमार, शैलेश भारद्वाज, अजित कुमार, शेषनाथ राय, शेखर कुमार, हरेराम कुमार, सचिराज पद्माकर, बंटी कुमार, आकाश कुमार ठाकुर, सुधांशू कुमार, सहित खैरमा ग्राम के पंकज कुमार, सिद्धार्थ सिन्हा, आनंद सिंह, रोहित कुमार, रोहित शेखर, विवेक कुमार, रिशु कुमार, आनंद कुमार सिंह, सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ