Lakshmipur News (राजीव कुमार बर्णवाल) :-
खैरा थाना अंतर्गत चांगोडीह निवासी एक ट्रक मालिक के मित्र गौतम कुमार ने लक्ष्मीपुर के थानाध्यक्ष पर भयादोहन का आरोप लगाते हुए परिवाद दायर किया है।उसने कहा कि 22 अगस्त को उनका बालू लोड ट्रक संख्या बीआर 53 जी 0669 को ओवरलोड वाहन जाँच के क्रम में पकड़ लिया गया तथा ऑन स्पॉट फाइन के नाम पर एक लाख वसूल लेने के बाद भी उनके ट्रक को नही छोड़ा गया। गौतम ने कहा कि थानाध्यक्ष ने राशि वसूलने के बाद परिवहन व खनन विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र लाने के बाद ही ट्रक छोड़े जाने की बात कही। वसूली गई ऑन स्पॉट राशि वापस करने की बात कहे जाने पर थानाध्यक्ष ने हथियार एवं शराब के मामले में फंसा देने की धमकी दी।
इधर थानाध्यक्ष ने ऐसे किसी भी आरोप को तथ्यहीन एवं मनगढंत बताते हुए कहा है कि बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ की गई करवाई से प्रभावित लोगों द्वारा लगाया गया आरोप है।