Aliganj News (चंद्रशेखर आज़ाद) :- बिहार में विधानसभा चुनाव बिगुल की बिगुल बजते ही सभी पार्टी वर्चुअल रैली के माध्यम तैयारी की शुरुआत कर दिया है। ऐसे में हर पार्टी ने अपनी अपनी ताकत जनता को रिझाने में झोंक दिया है। ऐसे में आज जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वर्चुअल रैली का आगाज किया । बिहार के मुखिया सीएम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार आज वर्चुअल रैली के माध्यम से लोगों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। यह कार्यक्रम पटना स्थित पार्टी मुख्यालय में बने नवनिर्मित कर्पूरी सभागार के मंच से नीतीश कुमार लोगों को संबोधित किया। अलीगंज प्रखंड में पार्टी कार्यकर्ताओ ने बड़ी दिलचस्पी से सीएम का भाषण को सुना। मौके पर प्रदेश संगठन सचिव सह सिकन्दरा विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी सिन्धु कुमार पासवान, अलीगज प्रखण्ड अध्यक्ष शीतल मेहता ,युवा जदयू जिला अध्यक्ष सूचित कुशवाहा, नीतीश कुमार सुजीत कुमार, सुरेश महतो, राजकुमार मंडल के अलावे दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद थे।