Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : सापों गांव के महादलितो ने किया जलजमाव से निजात की मांग

 

Aliganj News (चन्द्र शेखर सिंह) :- प्रखंड के कोलहाना पंचायत के सापों गांव के महादलितो ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर घर के सामने जलजमाव व बारिश के पानी की समुचित निकास नही होने के कारण जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। ग्रामीण संतोष मांझी, भुवनेश्वर मांझी, लाछो देवी, मनोहर मांझी, पार्वती देवी, कंचन देवी, प्रकाश पासवान ने बताया कि गांव महादलित टोला के पास आहर है जिसमें ग्रामीणों के द्वारा नल को बंद कर दिया जाता है। जिससे पानी हम लोगों के घरों घुस जाता है।और मिट्टी के मकान होने के कारण गिरने का डर है।ग्रामीणों ने बताया कि हमलोग जलजमाव होने पर चंद्रदीप थाना में भी लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी। लेकिन थानाध्यक्ष के पहल पर पानी की निकासी तो कराया गया था।लेकिन फिर कुछ लोगों द्वारा नल को मिट्टी भरकर नल को बंद कर दिया गया है, और पानी घरों के दीवार तक पानी भर गया है। जिससे कभी भी हमलोगों का मकान गिर सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग दबंग है ,और कहने पर मारपीट करने पर उतारू हो जाता है।ग्रामीणों ने बताया कि जलजमाव की समस्या से निजात दिलाया जाय नही तो हमलोग कभी भी बेघर हो सकते हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ