अलीगंज : प्रखंड स्तरीय बुथ कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 25 सितंबर 2020

अलीगंज : प्रखंड स्तरीय बुथ कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

 

Aliganj News (चन्द्र शेखर सिंह) :- सिकंदरा विधानसभा अन्तर्गत अलीगंज अलीगंज प्रखंड के सभी बूथ कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शुक्रवार को सोनखार दुर्गा मंदिर के प्रांगण में पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह की अध्यक्षता में की गई। मंच संचालन लोजपा नेता मुकेश कुमार ने किया। बैठक के पूर्व सबसे पहले मीटिंग हॉल को सेनेटाइजर करके सोशल डिसटेसिंग का पालन करते हुए सदस्यों को मास्क दिया गया । जिला उपाध्यक्ष सह अलीगंज प्रभारी प्रफुल्ल प्रकाश ने सभी बूथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारी तन मन से लग जाने की अपील किया। बुथ सदस्यों को विधानसभा चुनाव को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। 

इस मौके पर सभी सदस्यों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस बैठक में सभी सदस्यों ने निर्णय लिया कि विधानसभा चुनाव में पार्टी जो भी जिम्मेवारी देगी उसको हम सभी कार्यकर्ता इमानदारी से निर्वहन किया जाएगा। 


इस मौके पर दलित सेना के प्रदेश महासचिव सह सिकंदरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुभाष चन्द्र बोस, युवा लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव वाई पी सुमन, मजदूर प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, अतिपिछड़ा जिला अध्यक्ष सतीश कुमार धानुक, शौण्डिक समाज सचिव सह लोजपा नेता मुकेश कुमार , युवा प्रखंड अध्यक्ष वेद प्रकाश,जिला उपाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा , दलित सेना जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र पासवान, अलीगंज प्रखंड अध्यक्ष गोपाल सिंह, रामबालक सिंह, शोभाकांत सिन्हा , गौतम सिंह , लोजपा प्रखंड मीडिया प्रभारी अलीगंज मो परवेज मुशर्रफ एवम् सभी वरिष्ठ नेता गण और सभी बूथ कमेटी सदस्य उपस्थित थे ।



Post Top Ad -