Gidhaur News | धनंजय कुमार (आमोद) :- प्रखंड के रतनपुर पंचायत अंतर्गत थडघटिया के वार्ड नंबर 14 में शिव मंदिर के रास्ते में पुलिया व सड़क नहीं होने के कारण गांववासी को कीचड़ में ही शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने को विवश होना पड़ रहा है। वही, रास्ते में कीचड़ रहने से ग्रामीणों को बीमारी का भी डर लगा रहता है।
ग्रामीणों ने बताया है कि कई बार स्थानीय विधायक व मुखिया को इस समस्या को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन आज तक कोई भी इस समस्या के निदान को आगे नही आये हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क व पुलिया के समुचित निर्माण न होने से जलजमाव की समस्या बनी रहती है जिससे संकर्मण का भय ग्रामीणों में व्याप्त है। उन्होंने कहा कि यदि उनके समस्याओं का समाधान शीघ्र नही हुआ तो सभी ग्रामीण एकजुटता से आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे।