Gidhaur News :- गिद्धौर प्रखण्ड को कोरोना मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मुहिम तेज कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गिद्धौर पीएचसी द्वारा गठित एक टीम ने कुड़ीला गांव पहुंचकर शिविर लगाया और कोरोना की जांच की।
इसकी जानकारी देते हुए आशा उत्प्रेरक निधि कुमार ने बताया कि अस्पताल प्रभारी के निर्देशन पर कुड़ीला गांव में शिविर लगाकर कोरोना जांच कराई जा रही है। इसमें 3 संक्रमित पाए गए हैं जिसे 14 दिनों के लिए होम कवरेंटीन किया गया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने उन्हें सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया है।
बता दें, कोरोना के बढ़ते ग्राफ के बावजूद भी स्थानीय ग्रामीणों में कोरोना को लेकर एहतियात बरतते नही देखा जा रहा।