Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : संतान के लिए महिलाओं ने रखा जितिया व्रत

 

Aliganj News । चंद्रशेखर सिंह :- नहाय खाय के साथ महिलाओं ने बुधवार को नहाय-खाय के साथ अपने-अपने पुत्रों के दीर्घायु के लिए जिउतिया पर्व की शुरुआत कर दिया है। तीन दिनों तक चलने वाला यह पर्व हर मा अपने बेटों के दीर्घायु ,वंश वृद्धि व संतानों की लंबी आयु की कामना के लिए 24 घंटों की निर्जला उपवास रखकर तीसरे दिन जिमुतवाहन को सरसों का तेल व खलली चढाती है, तथा ओठगन की विधि भी करती है। विद्वान पंडित पंकज पाण्डेय बताते हैं कि इस बार आसिन कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को 9 सितम्बर की रात से शुरू हो रही है। अष्टमी के दिन सभी व्रती महिलाएं सूर्योदय से पहले सरगही- ओठगन करके कठिन व्रत का संकल्प लेती है। ऐसा माना जाता है कि स्नान करने के बाद नवमी को व्रत कर निर्जला उपवास के पुरा होने पर बहुत किस्म की सब्जी व्यंजनों की तैयारी कर मडुआ रोटी,नोनी का साग, कंदा,झींगा आदि की ग्रहण करती है। 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ