Lakshmipur News (राजीव कुमार बर्णवाल) :-
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले प्रखंड भर के नियोजित शिक्षकों ने शिक्षक दिवस (Teachers' Day) को अपमान दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में नियोजित शिक्षकों ने सरकार के वादाखिलाफी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली संघ के प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मी कुमार ने कहा कि सूबे की नीतीश सरकार शिक्षकों को अपमानित कर रही है। समाज में शिक्षकों की मर्यादा को सरकार ने समाप्त कर दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने चुनाव के पहले शिक्षकों को रियायत देने के नाम पर ठगने का काम किया है।उन्होंने कहा कि अंग्रेजी सरकार की तरह एक हाथ से अधिकार दिया और दूसरे हाथ से छीन लिया। लेकिन सरकार की यह नीति चलने वाली नही है। आगामी विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Election) में इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पडेगा।
इस मौके पर शिक्षक संघ के धर्मेन्द्र कुमार, शैलेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार योगेन्द्र यादव, शंभु कुमार, अशोक कुमार वर्मा सुनील कुमार, संजय कुमार, मिथिलेश कुमार व प्रमोद कुमार ठाकुर सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।