Sono News :- पुलिस कप्तान प्रमोद कुमार मंडल के निर्देशानुसार बालू और शराब कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। बालू माफियाओं पर नकेल कसते हुए चरकापत्थर थाना क्षेत्र से पुलिस ने बुधवार की रात्रि को बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। इस बाबत चरकापत्थर थानाध्यक्ष मृतुंजय कुमार पंडित ने बताया कि थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के साथ ही बालू व शराब के अवैध कारोबार को बंद करना, उनकी प्राथमिकता है। बुधवार की रात्रि को भी बालू कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चिहरा घाट से बालू के खनन व ढुलाई में लगे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।
।उन्होंने बताया कि जब्त ट्रैक्टर को थाना लाकर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। हालांकि पुलिस को देखते हुए ट्रैक्टर चालक व मजदूर मौका देखकर भागने में सफल रहा।