गिद्धौर प्रखण्ड खाद्य आपूर्ति कार्यालय : 1 बजे लेट नहीं, 2 बजे भेंट नहीं - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

मंगलवार, 8 सितंबर 2020

गिद्धौर प्रखण्ड खाद्य आपूर्ति कार्यालय : 1 बजे लेट नहीं, 2 बजे भेंट नहीं

 

Gidhaur News (धनंजय कुमार 'आमोद') :-  एक तरफ प्रखंड भर में जनवितरण दुकानदारों से उपभोक्ता त्रस्त है तो दूसरी ओर गिद्धौऱ प्रखंड मुख्यालय में अवस्तिथ जनवितरण प्रणाली पूरी तरह से बेपटरी हो चुकी है।


आलम यह है कि प्रखंड आपूर्ति कार्यालय के बाबुओं एवं कर्मियों के लेट लतीफी के कारण उक्त कार्यालय सोमवार को 1 बजे दिन तक बंद दिखा। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सहित उनके कर्मी दोपहर तक नदारद दिखे। सोमवार को राशन कार्ड से संबंधित प्रखंड आपूर्ति कार्यालय पहूंचे सेवा, गंगरा, तारडीह एवं कुंधुर पंचायत के तरिपहाड़पुर गांव के लाभुक कारी देवी, बबली सिंह, खुशबु कुमारी, यदुनंदन यादव, माया देवी, मुकेश रजक, कामदेव रविदास, बाल्मीकि मंडल, रवि पासवान सहित दर्जनों लाभुकों ने बताया कि हम सभी लोग लगभग 10 किलोमीटर की दूरी तय कर गिद्धौऱ प्रखंड आपूर्ति कार्यालय 11 बजे आए हैं, लेकिन कार्यालय बंद पड़ा हुआ है। हम सबो को विभाग द्वारा निर्गत राशन कार्ड में त्रुटि रहने की वजह से डीलर द्वारा अनाज नही दिया जा रहा है जिसके सुधार हेतु प्रखंड आपूर्ति कार्यालय का चक्कर काट रहे है।


उन्होंने बताया कि पिछले चार दिनों से प्रखंड आपूर्ति कार्यालय का चक्कर लगा रहे है, लेकिन ससमय कार्यालय नही खुलने से हम सबों का कार्य अधर में लटका हुआ है, जिसकी वजह से हम सभी लोग सरकार द्वारा दी जाने वाली अनाज से आज तक वंचित है।


इधर, उक्त मामले पर प्रखंड आपूर्ति कार्यालय के कर्मी मंटू कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सोमवार को जिलास्तरीय बैठक में रहने के कारण कार्यालय लेट से खुला। एक से दो दिनों के अंदर को सभी उपभोक्ताओं का शिकायत को दूर कर दिया जाएगा।


  

Post Top Ad -