Jamui news :- भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल व सोशल मीडिया के क्षेत्रीय प्रभारी ब्रजेश सिंह राजपूत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बिहार में आज से लागू हुए आदर्श आचार संहिता का सम्मान करते हुए चुनाव आयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के द्वारा कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए लोगों के हितों का विशेष ख्याल रखा गया है। जोकि एक बेहतरीन कदम है साथ ही विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों से इस बात का पूरा ध्यान रखने को कहा गया है कि आप समाज दूरी बनाकर ही प्रचार प्रसार कर सकते हैं। और चुनाव प्रचार कार्य सिर्फ वर्चुअल माध्यम से होंगे। चुनाव आयोग के द्वारा कोरोना पीड़ित मरीजों का विशेष ख्याल रखा गया है, जिस वजह से वह अपना मतदान अंतिम समय में कर सकेंगे। श्री सिंह ने यह बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव में आईटी सेल सोशल मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण हो चुकी है चूंकि सिर्फ वर्चुअल माध्यम से चुनाव प्रचार होना है इसलिए सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है।