News Desk (अभिषेक कुमार झा) :- विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता भी जनसम्पर्क को गति देने में जुटे हैं। इसी क्रम में रविवार को बरहट प्रखण्ड के गुगुलडीह गांव स्थित महादलित टोले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के किये गए कार्यो की उपलब्धि को बताया। इसी क्रम में कार्यकर्ताओं ने जनसम्पर्क अभियान भी चलाया। वहीं, एनडीए उम्मीदवार को आगामी चुनाव में जिताने को लेकर भी बात विचार हुआ। एक बैठक कर कार्यकर्ताओं ने रणनीति भी बनाई। मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दलित नेता के कन्हैया रजवार, जिला भाजपा अध्यक्ष कन्हैया सिंह , महामंत्री बिनय पांडेय , जिला मंत्री अजय पासवान , अनुसूचित जाति प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल पासवान , गिरीश सिंह के साथ-साथ भाजपा राष्ट्रीय सचिव पंचायती राज के कुमार सुदर्शन सिंह मौजूद रहे।