Breaking News

6/recent/ticker-posts

गुगुलडीह के एक नेत्रहीन को नहीं मिल रहा खाद्यान्न, SDO से की शिकायत



Barahat News |-

एक ओर जहां सरकार हर वर्ग को खाद्यान्न उपलब्ध करने को प्रतिबद्धता दिखा रही है , वहीं जमुई जिले के बरहट प्रखंड अंतर्गत गुगुलडीह गांव से एक नेत्रहीन परिवार को अनाज नहीं देने का मामला प्रकाश में आया है।
इसको लेकर पीड़ित परिवार ने जमुई एसडीओ के नाम आवेदन प्रेषित कर डीलर की शिकायत की है।
आवेदन के अनुसार, शांति शरण पांडे के पुत्र अवधेश पांडेय जो कि नेत्रहीन है, उसके नाम से बीपीएल कार्ड पर बराबर राशन दिया जा रहा था , लेकिन स्थानीय डीलर श्री सुरेंद्र कई महीने से राशन पर रोक लगा दिया है। 2 महीने पहले बीपीएल कार्ड एवं आधार कार्ड का फोटो स्टेट लिए जाने के बावजूद भी यह काके डीलर हटा दे रहा है कि उनके अंगूठा का रीडिंग नहीं ले रहा।
पीड़ित ने कहा है कि सरकारी आदेश पर प्रत्येक परिवार को 1 किलो दाल व 5 किलो चावल मुफ्त दिया जाना है , बावजूद इसके नेत्रहीन परिवार अनाज से वंचित रखा जा रहा है जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है। इसको लेकर आवेदक श्री पांडेय ने एसडीओ को आवेदन देते हुए संबंधित डीलर पर कार्रवाई की मांग की हैl

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ