Breaking News

6/recent/ticker-posts

बिहार में चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, ट्रांसफर किये गए 100 से अधिक अफसर


पटना : बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। बिहार सरकार ने 10 आईएएस और 8 आईपीएस समेत राज्य सेवा के भी कई अधिकारियों का तबादला किया है। बिहार के सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिकारियों के फेरबदल को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर के नगर आयुक्त मनीष कुमार मीणा को दरभंगा का नया नगर आयुक्त बनाया गया है। वहीं, हिलसा के एसडीओ रहे विवेक रंजन मैत्रेय को मुजफ्फरपुर का नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है। दरभंगा उप विकास आयुक्त (डीडीसी) की जिम्मेदारी तनय सुल्तानिया को दी गई है। इसके अलावा, तरनजोत सिंह को सीतामढ़ी और अभिलाषा शर्मा को खगड़िया डीडीसी बनाया गया है।

जबकि शिवहर के एसडीओ आरिफ अहसन को जमुई, सीतामढ़ी के एसडीओ कुमार गौरव को कैमूर, फारबिसगंज के एसडीओ योगेश कुमार सागर को बक्सर, बगहा के एसडीओ विशाल राज को शिवहर और बखरी के एसडीओ अनिल कुमार को लखीसराय में डीडीसी बनाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ