सोनो : तीन दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण से आत्मनिर्भर बनेंगे प्रवासी मजदूर - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

बुधवार, 26 अगस्त 2020

सोनो : तीन दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण से आत्मनिर्भर बनेंगे प्रवासी मजदूर


-
 Sono News :-


 स्थानीय सर्वोदय आश्रम में बुधवार से प्रवासी मजदूरों के लिए आत्म निर्भर भारत अभियान एवं गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत
तीन दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। भारत सरकार के कृषि एवं कल्याण मंत्रालय व भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण का उद्घाटन कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ब्रजेश कुमार, उद्यान विशेषज्ञ कुमारी रश्मि रानी व ग्राम भारती के संचालक कुमार विमलेश ने किया।
मौके पर कृषि वैज्ञानिक ब्रजेश कुमार ने बताया कि प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने व उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण शुरू किया गया है। मशरूम की खेती कर किसान कम लागत में अधिक मुनाफा प्राप्त कर अपना आर्थिक प्रगति कर सकते हैं। इसकी खेती के लिए खेत की भी आवश्यकता नहीं होती है। इसे घर व दालान में कर बेहतर उत्पादन प्राप्त कर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। इस दौरान प्रवासियों को उत्पादन के तौर तरीके व फसल की सुरक्षा की जानकारी के साथ-साथ बाजार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। उद्यान विशेषज्ञ कुमारी रश्मि रानी ने प्रशिक्षण के दौरान प्रवासी कामगारों को खेती के साथ ही बागवानी से जुड़कर आमदनी बढ़ाने के उपायों की जानकारी दी।
----

Post Top Ad -