Breaking News

6/recent/ticker-posts

मिलिए , जमुई के नए SDO प्रतिभा रानी से, पूर्णिया में थी पोस्टेड


न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-


बिहार के विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Election) से पूर्व पहले IPS और अब IAS के अधिकारियों की अदला-बदली की गई है। इस बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल से भारतीय प्रशासिनक सेवा 2018 बैच के 10 अधिकारियों की तैनाती की गई है, जिनका प्रशिक्षण पूरा होने के बाद इन्हें अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है। इसी क्रम में अब जमुई एसडीओ प्रतिभा रानी (Jamui SDO Pratibha Rani) निवर्तमान एसडीओ लखींद्र पासवान की जगह लेंगी। 


एकत्रित किये गए जानकारी के अनुसार, प्रतिभा झारखंड (Jharkhand) राज्य की निवासी हैं। सैमसंग (Samsung) कंपनी में तकरीबन 02 वर्षं बतौर इंजीनियर के रूप में अनुभव प्राप्त करने वाली प्रतिभा रानी (Pratibha Rani) सिविल सर्विसेज (Civil Services) की परीक्षा में 78वां रैंक हासिल कर अपने प्रशासनिक कैरियर की शुरुआत की। 

बता दें, जमुई SDO के रूप में  नवपदस्थापित प्रतिभा उक्त जिले में प्रशिक्षु अधिकारी के तौर पर बीडीओ एवं अंचल अधिकारी के पद को भी सुशोभित कर चुकी हैं।  

अब तक के कार्यकाल में प्रतिभा का नाम पूर्णिया (Purnea) जिले में कार्यशैली व कुशाग्रता के कारण चर्चाओं में रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ