Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से 4 शिक्षक मास्टर ट्रेनर के रूप में लेंगे प्रशिक्षण

 

Gidhaur News | अभिषेक कुमार झा :- बिहार में विधानसभा चुनाव दस्तक दे रही है। इसको लेकर निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ, पारदर्शी एवं निश्चित समय पर पूर्ण करने के उद्देश्य से मतदान पदाधिकारियों एवं कर्मियों व अन्य को मतदान प्रक्रियाओं के सफल संचालन हेतु मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण देने के लिए आगामी 25 अगस्त 2020 को प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई में कार्यशाला आयोजित की गई है। इस कार्यशाला में गिद्धौर प्रखंड से चयनित 4 शिक्षकों को भाग लेने का निर्देश दिया गया है।

इनमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय पतसंडा के शिक्षक जय कांत सिंह,  उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिमरिया के शिक्षक बृजेश कुमार सिंह,  उत्क्रमित मध्य विद्यालय खडहुआ के शिक्षक निरंजन कुमार एवम मध्य विद्यालय सेवा के शिक्षक शिव कुमार पांडेय को नोडल पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं।

बता दें, इस कार्यशाला में गिद्धौर प्रखण्ड क्षेत्र से उक्त 4 शिक्षक सहित जमुई जिले के विभिन्न 10 प्रखंडों से कुल 104 शिक्षक सूचीबद्ध है।







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ