Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : हरितालिका तीज पर लोग भूले कोरोना का डर और सोशल डिस्टेनसिंग, बाजार में उमड़ी भीड़

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui) : पति की लंबी उम्र और सुहाग रक्षा की कामना का पर्व हरितालिका तीज उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया। सुहागिनों ने भगवान शिव-पार्वती की पूजा की और पति के दीर्घायु का मन्नत मांगा। निर्जला-निराहार रहकर देव आराधना की गई।

तीज को लेकर गिद्धौर के प्रिंस मार्केट (Prince Market) में भीड़ जुटी। ग्राहकों ने पूजन सामग्री के साथ साथ फलों की भी खरीददारी की। यूँ तो माहौल कोरोना वायरस (Corona Virus) से भय का है। लेकिन आस्था के आगे यह डर भी नहीं टिक सका। लोगों ने बेखौफ होकर बाजार में जरूरी सामानों की खरीददारी की।
इस दौरान न तो सोशल डिस्टेनसिंग का पालन हुआ और न ही अधिकांश लोगों ने मास्क लगाया। केवल ग्राहक ही नहीं, दुकानदार भी धड़ल्ले से बिना मास्क लगाए दुकानदारी करते नजर आए। गिद्धौर बाजार में भीड़ का आलम यह रहा कि जाम की समस्या भी उत्पन्न हो गई। दिनों दिन कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। बावजूद इसके लोगों का ऐसा निर्भय होकर घूमना-फिरना बड़े खतरे से कम नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ