सेवा/गिद्धौर | Sewa /Gidhaur :- गिद्धौर के सेवा गांव निवासी शशांक भूषण सिंह उर्फ शिवम को राष्ट्रीय जनता दल का युवा जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
पार्टी के प्रति शिवम का समपर्ण व किये गए सराहनीय कार्य को देखते हुए यह जिम्मेदारी उन्हें जमुई के युवा जिलाध्यक्ष केदार मुर्मू द्वारा सौंपा गया है।
इधर, इनके मनोनयन पर राजद के कार्यकर्ता आदि ने उन्हें अपनी बधाई प्रेषित की है। शिवम ने पार्टी के इस पहल पर अपना दायित्व निभाने की बात कही। शिवम के मनोनयन पर पार्टी सहित अन्य राजद कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है राजनीतिक में कदम रखे शिवम के बेहतर बातचीत कौशल व विचारधारा से पार्टी को मजबूती मिलेगी।