गिद्धौर में सादगीपूर्ण 74वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी, जानिए कब कहाँ लहराएगा तिरंगा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1000914539

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 14 अगस्त 2020

गिद्धौर में सादगीपूर्ण 74वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी, जानिए कब कहाँ लहराएगा तिरंगा

1000898411

 

PicsArt_08-14-10.38.24

【Gidhaur News | Abhishek Kumar Jha】 :-   कोरोना संक्रमण से बचाव और सुरक्षा के कारण 74वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) गिद्धौर प्रखण्ड क्षेत्र में सादगी पूर्ण तरीके से मनाई जाएगी। बीडीओ गोपाल कृष्णन ने ध्वजारोहण के लिए समय भी निर्धारित कर दी है।  इसके अनुसार, प्रखण्ड कार्यालय गिद्धौर में सुबह 9 बजे, गिद्धौर थाना में 9:30 बजे, गिद्धौर स्वास्थ्य केन्द्र में 9:45 बजे, पतसन्डा पंचायत भवन में 10:00 बजे, सीडीपीओ ऑफिस गिद्धौर में 10:30 बजे तथा गिद्धौर मुसहरी में सुबह 11:30 बजे झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया है। वहीं, बीडीओ गोपाल कृष्णन ने प्रखंड परिसर में साफ-सफाई व झंडोत्तोलन की सारी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश भी प्रखण्ड नाजिर को दिया है।

इधर, स्वतन्त्रता दिवस को लेकर प्रखंड प्रमुख शम्भू केशरी, बीडीओ गोपाल कृष्णन, थानाध्यक्ष आशीष कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राम स्वरूप चौधरी, के निर्देशन पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।

बता दें, किसी विभागीय एवं शिक्षण संस्थान पर आयोजित कार्यक्रम में कम से कम लोगों की उपस्थिति रहेगी एवं किसी प्रकार के भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम से परहेज किया जाएगा। वहीं, झंडोत्तोलन के दौरान सामाजिक दूरी का पालन और मास्क के प्रयोग को अनिवार्य किया गया है। 

Post Top Ad -