सेवा : सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए मुखिया परमेश्वर पंडित ने किया झंडोत्तोलन, कोरोना से बचाव का दिया संदेश - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 15 अगस्त 2020

सेवा : सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए मुखिया परमेश्वर पंडित ने किया झंडोत्तोलन, कोरोना से बचाव का दिया संदेश

सेवा/गिद्धौर (Sewa/Gidhaur) : गिद्धौर प्रखंड के सेवा पंचायत में देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंचायत भवन में सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए मुखिया परमेश्वर पंडित (Mukhiya Parmeshwar Pandit) ने झंडोत्तोलन कर सलामी दी।
इस अवसर पर मुखिया परमेश्वर पंडित ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव करना सबसे जरूरी है। इसके लिए सभी को दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करना है। साथ ही मास्क या गमछा से मुंह को ढंककर रखना है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए सभी से वृक्षारोपण करने और पौधों की देखभाल करने की भी बात कही।

इस मौके पर राजकुमार रजक, विकास, संजीव, रंजीत साव, छोटन पंडित, कमलदेव पंडित, दिवाकर सिंह, मिंटू सिंह, गिरधारी पंडित एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। सबों के खड़े होने के लिए जमीन पर निशान बनाये गए थे ताकि सोशल डिस्टेनसिंग का पालन हो सके।

Post Top Ad -