Breaking News

6/recent/ticker-posts

'किसान रेल' एवं एग्री इंफ्रा फंड से किसानों को मिलेगा फसल का अच्छा फायदा : कुमार सुदर्शन


गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui) : भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा पूरी तरह से किसानों को समर्पित पहली किसान रेल महाराष्ट्र के देवलाली रेलवे स्टेशन  (Devlali Railway Station) से बिहार स्थित दानापुर रेलवे स्टेशन (Danapur Railway Station) के शुभारंभ होने से किसानों को उनकी फसल का अच्छा फायदा मिल सकेगा. रेल मंत्रालय (Railway Ministry) और कृषि मंत्रालय ने मिलकर किसानों की उपज को सीधे बाजार में पहुंचाने के लिए पहली किसान ट्रेन की शुरुआत की है. उक्त बातें भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव कुमार सुदर्शन सिंह ने कही.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के लिए एक लाख करोड़ रुपये की एग्री इंफ्रा फंड जारी करने की घोषणा स्वागत योग्य है. इससे कोल्ड स्टोरेज चेन के साथ रोजगार के भी नए अवसर भी बढ़ेंगे. किसानों की आय दोगुनी होगी. साथ ही किसानों द्वारा फसल में यूरिया का उपयोग कम हो तो और भी अच्छा होगा.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ