Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : कोरोना के डर के बीच श्रद्धा भाव से मनाई गई जन्माष्टमी, लोगों ने घरों में कान्हा को झुलाए झूले

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui) : गिद्धौर में जन्माष्टमी (Janmashtami)  का त्योहार श्रद्धा भाव से मनाया गया. कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी की संकट के चलते महावीर मंदिर (Mahaveer Mandir Gidhaur) परिसर में भगवान कृष्ण की प्रतिमा स्थापित नहीं की गई. जबकि प्रतिवर्ष की तरह पंचमन्दिर (Panchmandir Gidhaur) के बगल वाले सामुदायिक भवन में पूजा पंडाल बनाकर नियमानुसार भगवान कृष्ण की प्रतिमा स्थापित की गई. पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं की उपस्थिति सीमित रही. आयोजकों ने सोशल डिस्टेनसिंग (Social Distancing) का पालन करते हुए नटखट कान्हा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की.
गिद्धौरवासियों ने अपने-अपने घरों में श्रद्धापूर्वक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई. इस अवसर पर लोगों ने परंपरागत रूप से घरों में श्रीकृष्ण जन्म की झांकियां सजाईं और विधि विधान से त्योहार मनाया. घरों में श्रीकृष्ण जन्म की बधाइयां गूंजी और लोगों ने भजन-गायन के साथ बाल गोपाल का प्रकटन दिवस मनाया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ