Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक का ब्रेन हैमरेज से निधन, चाहने वालों ने दी श्रद्धांजलि

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui) | सुशान्त साईं सुन्दरम : गिद्धौर अवस्थित कन्या मध्य विद्यालय (Kanya Madhya Vidyalaya) के प्रभारी प्रधानाध्यापक देवेन्द्र प्रसाद कनौजिया का मंगलवार, 11 अगस्त की शाम निधन हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 अगस्त को उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ था, जिसके बाद उनका प्रारंभिक इलाज देवघर (Deoghar) में किया गया. बेहतर इलाज के लिए 7 अगस्त को उन्हें दुर्गापुर (Durgapur) ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान ही 11 अगस्त की शाम 3 से 4 बजे के बीच उनका देहावसान हो गया.

देवेन्द्र प्रसाद कनौजिया 54 वर्ष के थे. वे 1 जनवरी 2018 से कन्या मध्य विद्यालय, गिद्धौर के प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे.
विद्यालय शिक्षक राजवंश केशरी ने बताया कि देवेंद्र प्रसाद कनौजिया का 6 वर्ष का कार्यकाल अभी बचा था. वे मार्च 2026 में रिटायर करते. उनका असमय निधन शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. उनकी सादगी और विनम्रता की वजह से सभी उन्हें पसंद करते थे.

देवेन्द्र प्रसाद कनौजिया के निधन की खबर सुन गिद्धौर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आनंदी हरिजन ने उनके महुलीगढ़ (Mahuligarh) स्थित आवास पहुंच कर श्रद्धांजलि दी.

वहीं देवेंद्र प्रसाद कनौजिया के निधन की खबर सुन शिक्षक समुदाय मर्माहत है. शिक्षक राजवंश केशरी, राजीव कुमार सिंह, संजय कुमार मिश्रा, संजीव कुमार, बच्चन कुमार ज्योति, दिलीप मंडल, प्रमोद तांती, शिक्षिका रीता कुमारी, वंदना भारती, सुजाता कुमारी, किरण कुमारी, श्वेता कुमारी, रावत निर्मला इंद्रदेव, रसोइया सुभाष राम, राणा अजीत ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ